इस्लाम धर्म के आखरी नबी के योमे पैदाईश अरबी तवारीख के अनुसार रबी उल-अव्वल की बारह तारीख पर आज मंगलवार को लोगों में काफी खुशी दिखी इस मौके पर जलूस मोहम्मदी बड़े ही धूमधाम से निकाला गया। जिसमें बाबागंज क्षेत्र के विभिन्न गाँवों से जुलूस-ए-मोहम्मदी लोग शामिल होकर उनके रौजे का नक्श लेकर बाबा मासूम अली शाह आस्ताने पर सलामी की रस्म को अदा किया गया। लोग आस्ताने पर पहुँच शांति व्यवस्था के साथ एकत्त्रित हुये। आस्ताने के कमेटी के लोगों ने बताया कि सैकड़ों धर्मावलंबी हिस्सा ले रहे हैं और यह तीन दिवसीय कार्यक्रम किया जाता है जिसमें दूर-दराज से आने वाले श्रद्धालुओं को मुफ्त खाने का भण्डारा चलता रहता है तथा उनके रहन सहन की भी व्यस्था कमेटी ही करती है।
थाना अध्यक्ष अभय सिंह की कुशल नेतृत्व में बाबागंज पुलिस चौकी प्रभारी सुभाष यादव अपने दल बल के साथ मौके पर मौजूद सतर्क दिखे। इस अवसर पर अख्तर अली, नौशाद अली शाह, पूर्व प्रधान इरशाद अली, अनवर अली, दिलदार अली, चांदनी, दस्तगीर, रमजान अली ने बताया कि यह क्षेत्र के सभी लोग अपने गांव से जुलूस लाकर बाबा मासूम अली शाह की दरगाह पर सलामी के लाकर जलूसे-ए-मोहम्मदी का समापन किया जाता है। जिसमें काफी संख्या में लोग अपनी अपनी श्रद्धा से उपस्थिति दर्ज कराते हैं।