नगर पालिका अध्यक्ष ने पूजा अर्चना कर किया जागरण का शुभारंभ

Update: 2021-10-09 15:26 GMT

गोला विधानसभा ग्राम अलीगंज मे आयोजित दुर्गा जागरण समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि नगर पालिका परिषद की लोकप्रिय अध्यक्ष मीनाक्षी अग्रवाल ने मां दुर्गा का पूजन अर्चन कर किया ।

श्रीमती अग्रवाल ने अपने संबोधन में कहा कि 2 वर्षों से कोरोना ऐसी वैश्विक महामारी का संकट आ जाने से बहुत से परिवार प्रभावित हुए और अपनों से बिछड़ना पड़ा उन्होंने कहा कि मां दुर्गा की असीम अनुकंपा है जिसके कारण देश में जनजीवन सामान्य हो रहा है और हम लोग माता रानी के दर्शन और जागरण करके अपने जीवन को सुखमय बनाए जाने के लिए पूरी तन्मयता से कार्यक्रम को सफल बनाने में लगे हुए हैं ।

श्रीमती अग्रवाल ने माता रानी से प्रार्थना की कि किसी के जीवन में कोई संकट ना आए श्रीमती अग्रवाल ने कार्यक्रम के मुख्य आयोजक विनीत पांडेय एवं कमेटी के समस्त पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ग्रामवासियों के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि माता रानी के आशीर्वाद से आप लोग प्रत्येक वर्ष दुर्गा जागरण का सुंदर कार्यक्रम करते रहे यही मेरी माता रानी से कामना है ।

विशिष्ट अतिथि के रूप में पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि अरविंद पांडेय ने मुख्य अतिथि श्रीमती अग्रवाल के प्रति अपने संबोधन में कहा कि श्रीमती अग्रवाल ने अपने जीवन में समाज सेवा का जो संकल्प लिया है जिसके कारण आज भगवान भोलेनाथ की धरती पर विकास दिखाई दे रहा है इसकी प्रशंसा सुदूर क्षेत्रों में है।श्री पांडेय ने भव्य कार्यक्रम के लिए कार्यक्रम के आयोजक सहित समस्त कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों ग्राम वासियों के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा माता रानी की कृपा आपके जीवन में सदैव बनी रहेगी जिससे आपका जीवन सुखमय समृद्धि एवं वैभव से परिपूर्ण रहे उन्होंने कहा कि इस यज्ञ मे समस्त ग्रामवासी अपनी आहुति अवश्य दें माता पिता एवं गुरु का सम्मान प्रत्येक व्यक्ति को करना चाहिए कार्यक्रम के आयोजक विनीत पांडेय ने मुख्य अतिथि एवं समस्त अतिथियों का कमेटी की ओर से आभार प्रकट किया ।

उक्त अवसर पर मंदिर पुजारी पप्पू विश्वकर्मा विनोद कश्यप रामनिवास राठौर अवधेश राज हरी प्रसाद वर्मा हरिश्चंद्र राज अंगने राज प्रहलाद भार्गव महेश राज तुलसीराम शिवम सिंह विवेक पांडेय राजीव गुप्ता सहित माता रानी के भक्तों का विशाल जन समुदाय उपस्थित रहा।

Tags:    

Similar News