चिनहट में सादगी से किया गया रामलीला का समापन हुआ रावण वध

Update: 2021-10-16 13:36 GMT
चिनहट में सादगी से किया गया रामलीला का समापन हुआ रावण वध
  • whatsapp icon

राजधानी के चिनहट क्षेत्र में होने वाली ऐतिहासिक रामलीला का समापन कार्यक्रम विजयदशमी के दिन शुक्रवार को संपन्न हुआ। श्री जीवन सुधार रामायणी सभा के तत्वाधान में रामलीला ने अपने 85 वर्ष पूरे किए जो कि अपने आप में अनूठा और ऐतिहासिक समय माना गया। रामलीला के अंतिम दिन लक्ष्मण मूर्छा, मेघनाद वध, कुंभकरण वध, अहिरावण वध, सहित रावण वध कार्यक्रम का मंचन श्री जीवन सुधार रामायणी सभा के तत्वाधान में किया गया। साथ ही श्री जीवन सुधार रामायणी सभा के रामलीला मैदान में रावण पुतला दहन का भी कार्यक्रम किया गया।


कार्यकारिणी के अध्यक्ष देवेंद्र कुमार पांडे ने बताया कि कार्यक्रम बहुत ही सादगी से मनाया गया, कार्यक्रम की विशेषता रावण का अभिनय करने वाले शैलेंद्र शुक्ला और उनके पुत्र जोकि राम का रोल करते हैं प्रमुख रही। तमाम प्रकार के अभिनय करने वाले कार्यकर्ता खूब सराहे गए और उनका अभिनय भी खूब सराहा गया। चिनहट क्षेत्र की जनता ने चिनहट पुलिस को भी कार्यक्रम सकुशल संपन्न कराने की बधाई दी है। इंस्पेक्टर चिनहट घनश्याम मणि त्रिपाठी की टीम नवरात्र और रामलीला कार्यक्रमों के दौरान चप्पे-चप्पे पर मुस्तैद रही।

Tags:    

Similar News