कलश यात्रा के साथ शतचंडी महायज्ञ प्रारम्भ-----

Update: 2021-12-09 15:28 GMT

निगोहां में स्थित माता अन्नपूर्णा मंदिर प्रांगण में विराट शतचंडी महायज्ञ का प्रारम्भ गुरूवार से हो गया। पहले दिन कलश यात्रा निकाली गई, जिसमें भारी संख्या में भक्त उपस्थित रहे। आचार्य सुरेन्द्रानंद शास्त्री ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ कलश का पूजन कराया। घोड़े ,बैंड-बाजा व भक्ति गीतों के साथ सैकड़ो बाइक पर भगवा झंडे लगाकर कलश यात्रा निकाली गयी। कन्याएं व महिलाएं सिर पर कलश रखकर पीला वस्त्र धारण कर कतार में चल रही थीं। जिनके साथ बड़ी संख्या में श्रद्धालु महिलाएं व पुरुष कलश यात्रा में शामिल हुए। यात्रा निगोहा से प्रारम्भ होकर कस्बा होते हुये प्राचीन भंवरेश्वर महादेव मंदिर सई नदी के तट पर पहुंची। हर-हर महादेव, जय श्रीराम आदि जयकारों से वातावरण भक्तिमय हो गया। तट पर कलश में जल भरा गया और यज्ञ मण्डप में स्थापित किया गया। इस मौके पर मुख्य यजमान अरविन्द तिवारी,गोविंद त्रिवेदी,राज कुमार अवस्थी आदि शामिल रहे।प्रधान अभय दीक्षित ने बताया 9 दिसम्बर से 16 दिसम्बर तक शतचंडी महायज्ञ व विराट संत सम्मेलन के साथ ही प्रवचन,भागवत पुराण,रामकथा सहित वृदावंन के कलाकारो द्वारा रासलीला कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। कलश यात्रा में प्रमुख रूप से जावेन्द्र तिवारी,मायाराम त्रिपाठी,लाल जी तिवारी,अमित सिहं,मो०अकील,एजाज खान सहित भारी सख्या में लोग हुये।

Tags:    

Similar News