महामुकाबला शुरू हो चूका है धोनी की टीम ने पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है और इसी के साथ शुरू हो गया आई पी एल का यूएई में जंग \ दोनों ही टीम अच्छी है और ये निर्भर करता है कि कौन सी टीम इस वक़्त अच्छा करती है \
यूएई में हो रहा आईपीएल इस बार सभी के लिए एक कठिन चेल्लेंज
भारत में न होने से जहा टीम को अपने होम ग्राउंड में खेलने का लाभ नहीं मिलेगा \ वही इस बार सभी टीम के लिए विकेट भी एक जैसा होगा \ आईपीएल के पहले संस्करणों में जो भी टीम अपने होम ग्राउंड पर खेलती थी वो अपने चाहने वाले दर्शको के उत्साह वर्धन में खेलती थी और इस बार सारे लोग एक जैसे माहौल में खेलेंगे जो उन लोगो के लिए चिंता का विषय है जिन्हें अपने होम ग्राउंड में खेलने पर लाभ मिलता था \
कोविड के कारण इस बार बीसीसीआई ने इस लीग को यूएई में शिफ्ट किया है। पहले इस लीग की शुरुआत 29 मार्च से भारत में होनी थी लेकिन कोविड के चलते इस लीग को पहले अनिश्चितकाल के लिए स्थगित करना पड़ा और फिर अब इसे टी20 वर्ल्ड कप और एशिया कप के स्थगित होने के बाद यूएई में (19 सितंबर से 10 नवंबर तक) आयोजित किया जा रहा है।