भारतीय टीम में एक बार फिर जगह देने पर पृथ्वी शॉ हुए फ्लॉप! सोशल मीडिया पर मीम्स की हुई बरसात

Update: 2020-12-17 16:00 GMT


ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गई भारतीय टीम ने एक बार फिर पृथ्वी शॉ को टीम में जगह दी। आज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत का पहला डे-नाइट टेस्ट मैच हैं। जिसमें विदेशी धरती पर भारतीय टीम पहली बार गुलाबी गेंद के साथ टेस्ट मैच खेल रही है। ओपेनेर के तौर पर उतरे पृथ्वी शॉ पहले ओवर की दूसरी ही गेंद पर बोल्ड आउट होकर पवेलियन लौटे। तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने क्लीन बोल्ड कर उन्हें पवेलियन भेजा। वे पिछले कुछ समय से खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं। उनका टीम में शामिल होना फैंस के लिए काफी निराशा जनक हैं। इसलिए फैंस काफी गुस्से में नजर आए। अब जब शॉ बिना कोई रन बनाए आउट हुए तो सोशल मीडिया पर मीम्स की बरसात होने लगी है। फैन्स जमकर शॉ को ट्रोल कर रहे हैं।

भारत ने प्लेइंग इलेलवन में विकेटकीपर के तौर पर रिधिमान साहा को ही ऋषभ पंत पर तरजीह दी गई है तो वहीं आस्ट्रेलिया के लिये भी खराब फार्म से जूझ रहे जो बर्न्स पर भरोसा रखा गया है। भारत के कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया है। कोहली की कप्तानी में जब भी भारतीय टीम टॉस जीतने में सफल रही है, उन टेस्ट मैचों में ज्यादातर भारतीय टीम को जीत मिली है। कोहली की कप्तानी में टेस्ट में भारत ने अबतक 26 मैचों में टॉस जीता है जिसमें 21 मैचों में जीत मिली है। इसके अलावा 4 टेस्ट मैच ड्रा पर खत्म हुए हैं।

अदिती गुप्ता

Similar News