भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रहा पहला टेस्ट मैच की पहली परी मई भारत ने 62 रन की लीड ली थी। लेकिन टीम इंडिया ने दूसरी पारी में 9 विकेट गंवाए। फिलहाल, मोहम्मद शमी और उमेश यादव क्रीज पर हैं। रविचंद्रन अश्विन बिना खाता खोले जोश हेजलवुड की बॉल पर आउट हुए। विकेटकीपर टिम पेन ने उनका कैच लिया। भारतीय टीम का पहला विकेट शुरूवाती ओवर में ही गिर गया उसके बाद भारत ने एक विकेट पर 9 रन से आगे खेलना शुरू किया। लेकिन इसके बाद हालात और खराब हो गए और टीम ने 10 रन बनाने में 5 विकेट गंवा दिए। जिसमें मेजबान टीम के तेज गेंदबाज पैट कमिंस ने 4 विकेट लिए। कमिंस ने तीसरे दिन की शुरुआत में जसप्रीत बुमराह (2) को अपनी ही बॉल पर कैच लेकर पवेलियन भेजा। भारत का तीसरा झटके के तौर पर उन्होंने चेतेश्वर पुजारा का दिया। साथ ही कप्तान विराट कोहली 4 रन बनाकर पैट कमिंस की बॉल पर आउट हुए। कैमरून ग्रीन ने उनका कैच लिया। कमिंस ने दूसरा दिन खत्म होने से पहले पृथ्वी शॉ को बोल्ड किया था।
ऑस्ट्रेलिया के लिए पेट कमिंस काफी असरदार साबित हुए। उनका साथ देते हुए तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड ने 4 विकेट लेकर भारत का मिडिल ऑर्डर ढहाया। मयंक अग्रवाल 40 बॉल में 9 रन बनाकर आउट हुए। हेजलवुड की बॉल पर विकेटकीपर टिम पेन ने उनका कैच लिया। इसके बाद हेजलवुड ने अजिंक्य रहाणे को बिना खाता खोले पवेलियन भेजा। विकेटकीपर पेन ने उनका कैच लिया। ऋद्धिमान साहा 4 रन बनाकर जोश हेजलवुड की बॉल पर आउट हुए। मार्नस लाबुशाने ने उनका विकेट लिया। भारतीय टीम ने अब तक़ पहली बार इतने कम स्कोर पर 6 विकेट गंवाए है। भारत ने टेस्ट में शुरुआती 6 विकेट गंवाकर अब तक के सबसे कम 19 रन बनाए हैं। इससे पहले 1996 में भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ डरबन में अपने 6 विकेट 25 रन पर गंवा दिए थे। अब देखना ये होगा कि भारत गेंदबाजी में वापसी कैसे करता हैं।
अदिती गुप्ता