ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट में भारत ने उतारे दो नए खिलाडी़!

Update: 2020-12-25 11:36 GMT


भारत ने चार टेस्ट मैचों की सीरीज के दूसरे मैच के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन का किया ऐलान। भारत ने दूसरे टेस्ट मैच में शुभमन गिल और सिराज को दिया मौका। ये दोनो प्लेयर्स टेस्ट डेब्यू करेंगे।

इन दोनों के नाम कुछ यूँ हैं, शुभमन गिल और तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज। वहीं विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी ऋद्धिमान साहा से लेकर ऋषभ पंत को सौंपी गई है।

पहले टेस्ट में भारत की तरफ से ओपनिंग करने वाले पृथ्वी शॉ को बाहर कर दिया गया है। वहीं, रविंद्र जडेजा को टीम में जगह मिली है। वहीं कप्तान विराट कोहली पैटरनिटी लीव पर भारत लौट आए हैं। इसलिए कप्तानी का जिम्मा अजिंक्य रहाणे को सौंपा गया है।

अगर बात करुँ उप कप्तान की तो मिडल ऑर्डर बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा उप कप्तान की भूमिका निभाएंगे।

भारत की पूरी टीम कुछ इस प्रकार है- अजिंक्य रहाणे (कप्तान), मयंक अग्रवाल, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, हनुमा विहारी, ऋषभ पंत, रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, उमेश यादव, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज। ऑलराउंड ऑप्शन होने के कारण जडेजा को मौका दिया गया हैं।

जडेजा ने भारत के लिए 49 टेस्ट मैच में 35 से ज्यादा की औसत से 1,869 रन बनाए हैं। इसमें एक शतक और 14 फिफ्टी शामिल हैं। उन्होंने अपने पिछले ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड दौरे पर भी फिफ्टी लगाई थी। इसके अलावा उन्होंने 49 टेस्ट मैच में 24.63 की औसत से 213 विकेट भी लिए हैं। इसलिए बतौर ऑलराउंडर उन्हें प्लेइंग-11 में जगह दी गई है। आशा हैं वे इस बार भी अच्छा प्रदर्शन करते हुए नज़र आएँगे।

अदिती गुप्ता

Tags:    

Similar News