भारतीय महिला हॉकी टीमअर्जेंटीना दौरे पर हुई रवाना

Update: 2021-01-03 13:08 GMT

नई दिल्ली, 03 जनवरी ।  कोविड काल से बाहर निकलते हुए भारतीय महिला हॉकी टीम रविवार को दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से अर्जेंटीना दौरे के लिए रवाना हो गई।

महिला हॉकी टीम का ये लगभग एक साल बाद र पहला दौरा है।

भारतीय टीम इस दौरे पर अर्जेंटीना की जूनियर टीम के खिलाफ 17 और 19 जनवरी को दो मैच और फिर अर्जेंटीना बी के खिलाफ 22 और 24 जनवरी को दो मैच खेलेगी।

इसके बाद भारतीय टीम अर्जेंटीना की वरिष्ठ टीम के खिलाफ 24 जनवरी, 26 जनवरी, 28 जनवरी, 30 जनवरी और 31 जनवरी को चार मैच खेलेगी।

अर्जेंटीना दौरे पर रवाना हुई 25 सदस्यीय टीम इस प्रकार है:-

गोलकीपर : सविता(उपकप्तान),रजनी एतिमारपू और बिछू देवी खरिबाम।

डिफेंडर : गुरजीत कौर, दीप ग्रेस एक्का, रश्मिता मिंज, मनप्रीत कौर, रीना खोखर, सलीमा टेटे और निशा।

मिडफील्डर्स : सुशीला चानू पुखरंबम, लिलिमा मिंज, नेहा गोयल, नमिता टोप्पो, मोनिका और निक्की प्रधान।

फॉरवर्ड : रानी (कप्तान),वंदना कटारिया, नवनीत कौर, नवजोत कौर, ज्योति, उदिता, राजविंदर कौर, लालरेमसियामी और शर्मिला देवी।

(हि.स के इनपुट के साथ .)


Similar News