इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज से पहले टीम इंडिया के लिए एक बुरी खबर सामने आई है. दरअसल, भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं. इस खबर के बाद भारतीय खेमे में हड़कंप मचा हुआ है. ANI के मुताबिक टीम इंडिया के 2 क्रिकेटर्स कोरोना पॉजिटिव निकले हैं, जो भारतीय खिलाड़ी अभी भी कोरोना पॉजिटिव हैं, वह विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत हैं. BCCI के सूत्रों ने दावा किया है कि ऋषभ पंत कोविड संक्रमित हैं, जो क्वारंटीन हैं.
बीसीसीआई ने डब्ल्यूटीसी फाइनल के बाद टीम इंडिया के खिलाड़ियों को बायो-बबल से 20 दिन का ब्रेक दिया था, जिसके बाद सभी खिलाड़ी अपनी फैमिली के साथ इंग्लैंड में एन्जॉय करते हुए दिखाई दिए थे. विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत फुटबॉल मैच का आनंद लेने पहुंचे थे तो हेड कोच रवि शास्त्री ने भी विंबलडन मैचों का लुत्फ उठाया था. काउंटी चैंपियनशिप इलेवन टीम के खिलाफ तीन दिवसीय प्रैक्टिस मैच की शुरुआत 20 जुलाई से होगी और यह 22 जुलाई तक चलेगा. इस प्रैक्टिस मैच के जरिए भारतीय खिलाड़ी अपनी लय वापिस पाने की कोशिश करेंगे.