भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स में खेल जारी, बारिश के चलते टला मैच एक बार फिर हुआ शुरू

Update: 2021-08-12 10:56 GMT

भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स में 12 अगस्त से दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है. 5 मुकाबलों की इस शृंखला का पहला मैच बारिश के चलते ड्रॉ रहा था. अब ऐसे में भारत बढ़त हासिल करने के इरादे से इस मुकाबले में उतरेगा. दोनों ही टीमें खिलाड़ियों की चोट से परेशान हैं, जहां एक ओर शार्दुल ठाकुर इस मुकाबले में नहीं खेलेंगे. वहीं दूसरी तरफ इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड पूरी सीरीज से ही बाहर हो चुके हैं.

पिच के बारे में बात करें तो माइकल होल्डिंग ने बताया था कि पिच पर घास है और यह काफी सूखी हुई है. साथ ही उन्होंने बताया था कि यहां स्पिनर्स को गेंदबाजी में मदद मिल सकती है. पहला टेस्ट भी बारिश के चलते धुल गया था और कोई रिजल्ट नहीं निकल पाया था. आज दोनों ही टीमों अच्छी शुुरुआत करनी चाहेगी. लेकिन मैच शुरू होने से पहले एक बार फिर बारिश ने डाला विघ्न, भारत के ओपनिंग बल्लेबाज क्रीज पर ही पहुंचे थे. बारिश शुरू और सभी खिलाड़ी पवेलियन लौटे. अब दूबारा मैच शुरू- रोहित शर्मा कर रहे हैं जेम्स एंडरसन का सामना.

Similar News