पैरालंपिक निशानेबाजी में पदक से चूकीं रुबिना फ्रांसिस

Update: 2021-08-31 05:20 GMT

टोक्यो पैरालंपिक में सोमवार का दिन भारत के लिए बहुत खास रहा। सोमवार को भारत के खाते में दो गोल्ड मेडल सहित कुल 5 पदक आए। वहीं आज मंगलवार को भी भारत के कुछ एथलीट्स मेडल की रेस में हैं। सातवें दिन भारत की रुबीना फ्रांसिस महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल की फाइनल स्पर्धा में पहुंची। हालांकि फाइनल में वह पदक से चूक गईं। फाइनल के पहले स्टेज रांउड में रुबीना ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए 93.3 अंक हासिल किए और चौथे नंबर पर रहीं। बाद के राउंड में रुबीना अपने प्रदर्शन को बरकरार नहीं रख पाईं और 7वें नंबर पर रहकर पदक से चूक गईं।

महिलाओं की शॉटपुट स्पर्धा में भारत की भाग्यश्री जाधव ने निराश किया। उनका बेस्ट थ्रो सात मीटर का रहा। लेकिन तीन ऐसी और खिलाड़ी रहीं जिन्होंने उनके इस रिकॉर्ड से आगे निकलीं। इस तरह भाग्यश्री पदक की रेस बाहर हो गईं। महिलाओं की 100 मीटर टी-13 रेस में सिमरन शर्मा पांचवें स्थान पर रहीं। जिसका मतलब वह फाइनल में क्वालीफाई करने से चूक गईं। उन्होंने यह दूरी 12.69 सेकेंड में पूरी की। यह उनके सीजन का बेस्ट प्रदर्शन है। लेकिन दुर्भाग्वश वह क्वालीफाई नहीं कर सकीं। 

Similar News