भारत और इंग्लैंड के बीच जारी पांच मैचों की सीरीज के चौथे टेस्ट के दौरान जैसे ही इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन मैदान पर उतरे, उन्होंने एक खास वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। एंडरसन ने एक खास मामले में मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ दिया है। होम ग्राउंड्स पर सबसे ज्यादा टेस्ट मैच खेलने का वर्ल्ड रिकॉर्ड अब एंडरसन के नाम दर्ज हो गया है। इससे पहले यह रिकॉर्ड संयुक्त रूप से एंडरसन और तेंदुलकर के नाम दर्ज था।
भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मैच ओवल के मैदान पर खेला जा रहा है, जिसमें इंग्लैंड की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। इंग्लैंड की टीम ने शानदार गेंदबाजी करते हुए पहले सेशन को पूरी तरह से अपने नाम किया और भारतीय टीम के टॉप 3 बल्लेबाजों को महज 39 रन के स्कोर पर वापस पवेलियन भेज दिया।