शिवांशु और सिद्धार्थ के दम पर देव स्पोर्ट्स फाइनल में

Update: 2022-02-01 16:56 GMT

प्रयागराज। शिवांशु भारतीय के आतिशी अर्धशतक (64 नाबाद, 46 गेंद, तीन चौके, सात छक्के) और सिद्धार्थ मिश्र के हरफनमौला खेल (26 रन एवं चार विकेट) के दम पर देव स्पोर्ट्स क्लब ने गंगा डिग्री कॉलेज को 33 रन से हराकर राजा भैया जनसत्ता कप क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल में जगह बनाई।

देव स्पोर्ट्स क्लब ने मंगलवार को अपने मैदान पर पहले सेमीफाइनल में 29.2 ओवर में 161 रन (शिवांशु भारतीय 64 नाबाद, सुव्रत तिवारी 27, सिद्धार्थ मिश्र 26, अतुल विश्वकर्मा व प्रवेश सिंह तीन-तीन, अभिषेक चतुर्वेदी दो विकेट) बनाये।

जवाब में गंगा डिग्री कॉलेज की टीम 28.5 ओवर में 128 रन (सरस यादव 38, अतुल 29, सिद्धार्थ मिश्र चार, शिवम प्रजापति दो विकेट) पर सिमट गई।

Similar News