यूपी रणजी टीम में पार्थ के साथ अटल भी शामिल

Update: 2022-02-09 13:35 GMT

शहर के पार्थ मिश्र और अटल राय को उत्तर प्रदेश की रणजी टीम में शामिल होने के लिए बुलाया गया है। इस वर्ष 13 जनवरी से शुरू होने वाली रणजी ट्रॉफी कोविड-19 के कारण स्थगित की गई थी, अब संक्षिप्त संस्करण में इसके मुकाबले खेले जायेंगे। यूपी के सभी मैच हरियाणा में होंगे। पहला मुकाबला 17 से 20 फरवरी तक विदर्भ के खिलाफ होगा।

पूर्व में घोषित टीम में शहर के पार्थ मिश्र और यश दयाल शामिल थे लेकिन यश दयाल के टीम इंडिया के साथ जुड़ने के बाद अटल बिहारी राय को बुलाया गया है। पार्थ जहां बायें हाथ के मध्यक्रम के बल्लेबाज होने के साथ दायें हाथ के लेग ब्रेक गेंदबाज हैं वहीं अटल राय विशुद्ध मध्यम तेज गति के गेंदबाज हैं। पार्थ ने इसी माह एजीयूपी में स्पोर्ट्स कोटे के तहत ज्वाइन किया है।

Similar News