ऋतिक और दानिशाल ने दौलत हुसैन को जिताया

Update: 2022-02-09 13:38 GMT

प्रयागराज। ऋतिक दयाल के विस्फोटक शतक (146 रन, 83 गेंद, 18 चौके, 9 छक्के) और दानिशाल निज़ाम के अर्धशतक (78 रन, 69 गेंद, पांच चौके, छह छक्के) से दौलत हुसैन इंटर कॉलेज ने भानु प्रताप सिंह क्रिकेट क्लब को सात विकेट हराकर गंगा डिग्री कॉलेज क्रिकेट प्रतियोगिता में पूरे अंक हासिल किए।

गंगा डिग्री कॉलेज सोरांव मैदान पर बुधवार को खेले गए मैच में पहले खेलकर भानु प्रताप क्लब ने 35 ओवर में 9 विकेट पर 239 रन (शुभम गुप्ता 96, अखिल कश्यप व शुभम यादव 26-26, मो. अली खान 3/45, अफ्फान व हंसम जायसवाल दो-दो विकेट) बनाये।

जवाब में दौलत हुसैन कॉलेज ने 25.5 ओवर में 3 विकेट पर 241 रन (ऋतिक दयाल 146, दानिशाल निज़ाम 78, धीरेंद्र यादव 2/05) बना लिए। ऋतिक और दानिशाल ने पहले विकेट की साझेदारी में 24.5 ओवर में 236 रन जोड़े।

Similar News