रुट 100वें टेस्ट में शतक जड़ने वाले तीसरे इंग्लिश बल्लेबाज बने

Update: 2021-02-05 15:39 GMT


भारत और इंग्लैंड के बीच चल रहे पहले टेस्ट मैच के पहले दिन  इंग्लैंड टीम ने 3 विकेट पर 263 रन बनाए। पहले दिन के आखिरी ओवर में जसप्रीत बुमराह ने डॉमनिक सिबली को LBW किया। वे 87 रन बनाकर आउट हुए। कप्तान जो रूट 128 रन बनाकर नाबाद पवेलियन लौटे। वहीं पहले ही टेस्ट में इंग्लैंड के कप्तान रूट ने टेस्ट करियर की 20वीं सेंचुरी लगाई। आप को बता दे की रूट का यह 100वां टेस्ट है। वे 100वें टेस्ट में शतक जड़ने वाले दुनिया के 9वें और इंग्लैंड के तीसरे खिलाड़ी हैं। वे 98वें, 99वें और 100वें टेस्ट में शतक जड़ने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी हैं।

                            रुट ने अपने पिछले तीनों टेस्ट में शतक लगाया है। चेन्नई टेस्ट से पहले रूट ने श्रीलंका के खिलाफ इसी महीने दो टेस्ट में 2 सेंचुरी लगाई थी। श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट में 228 रन और दूसरे टेस्ट में 186 रन बनाए थे। पहले टेस्ट में इंग्लैंड ने शुरू से ही अपना दबदबा बना लिया था। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम को ओपनर रोरी बर्न्स और सिबली ने अच्छी शुरुआत दी। दोनों ने पहले विकेट के लिए 63 रन की पार्टनरशिप की। इंग्लैंड को पहला झटका रोरी बर्न्स के रूप में लगा। वे 33 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें रविचंद्रन अश्विन ने विकेटकीपर ऋषभ पंत के हाथों कैच कराया। वहीं, दूसरी डैनियल लॉरेंस शून्य पर पवेलियन लौटे। उन्हें जसप्रीत बुमराह ने LBW किया।

अदिती गुप्ता

Similar News