न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान टीम को 101 रन से मात दी! पहली बार वर्ल्ड रैंकिंग में टॉप पर पहुंची कीवी टीम।
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की रेस शुरू हो गई हैं। ऐसे में टीमों का टेस्ट में प्रदर्शन काफी महत्व करता हैं। हाल ही में न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। जिसमें माउंट मॉन्गनुई में खेले गए पहले टेस्ट में न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को 101 रन से हरा दिया।
पाकिस्तान ने चौथे दिन का खेल खत्म होने तक 38 ओवर में 3 विकेट खोकर 71 रन बना लिए थे। टेस्ट मैच के आखिरी दिन पाँचवे दिन पाकिस्तान टीम को जीतने के लिए 302 रन की दरकार थी, लेकिन टीम 123.3 ओवर में 271 रन बनाकर ऑलआउट हो गई थी। न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।
इस जीत के साथ कीवी टीम पहली बार आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया को हटाकर नंबर-1 पर पहुंच गई है। यह न्यूजीलैंड टीम की टेस्ट में लगातार 5वीं जीत है।
न्यूजीलैंड ने पहली बार ऑस्ट्रेलिया टीम को हटाकर नंबर 1 पर पहुँँची हैं। पाकिस्तान के साथ हो रहे मैच में न्यूजीलैंड की टीम से पहली पारी में विलियम्सन ने लगाया शतक लगाया।
हलाकि टीम ने 13 रन पर ही 2 विकेट गंवा दिए थे। ये दोनों विकेट शाहीन अफरीदी ने लिए। इसके बाद कप्तान विलियम्सन और रॉस टेलर ने तीसरे विकेट के लिए 120 रन की पार्टनरशिप की।
इस दौरान टेलर ने टेस्ट करियर की 34वीं फिफ्टी लगाई। वे 70 रन बनाकर शाहीन अफरीदी की गेंद पर विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान को कैच दे बैठे। इसी की वजह से न्यूजीलैंड ने मैच अपने नाम कर लिया।
अदिती गुप्ता