नहीं रहे पूर्व क्रिकेटर यशपाल शर्मा, 1983 में विश्वविजेता टीम इंडिया के थे सदस्य
भारत के पूर्व क्रिकेटर यशपाल शर्मा का निधन हो गया है. उनकी मौत हार्ट अटैक से हुई. यशपाल शर्मा 1983 में वनडे का पहला वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा रहे थे. उन्होंने अपने करियर में भारत के लिए 37 टेस्ट और 42 वनडे खेले हैं. टेस्ट क्रिकेट में 2 शतक के साथ उन्होंने 1606 रन बनाए हैं. जबकि वनडे क्रिकेट में 89 रन दर्ज है. यशपाल शर्मा को 13 जुलाई के तड़के दिल का दौरा पड़े, जिसके बाद उनका निधन हुआ.
इंटरनेशनल क्रिकेट के अलावा घरेलू क्रिकेट में भी यशपाल शर्मा ने खूब रन बनाए. उन्होंने 160 फर्स्ट क्लास मैचों में 44.88 की औसत से 8933 रन बनाए. वहीं, 74 लिस्ट ए मैचों में 34.42 की औसत से 1859 रन बनाए.
यशपाल शर्मा ने इंग्लैंड के खिलाफ 2 अगस्त 1979 को लॉर्ड्स के मैदान में अपना डेब्यू किया था. उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट मैच वेस्टइंडीज के खिलाफ 29 अक्टूबर 1983 को खेला था. इसके अलावा उन्होंने 13 अक्टूबर 1978 को पाकिस्तान के खिलाफ एकदिवसीय क्रिकेट में डेब्यू किया था और इंग्लैंड के खिलाफ 27 जनवरी 1985 को आखिरी वनडे मुकाबला खेला था.