न्यूजीलैंड बनाम पाकिस्तान 5वां टी-20: इफ्तिखार अहमद ने किया अपना सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन

Update: 2024-01-21 11:04 GMT

न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ रविवार को टी-20 सीरीज के आखिरी और 5वें मैच में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर इफ्तिखार अहमद ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट अपने नाम किए।यह इस प्रारूप में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है। उनकी गेंदबाजी के कारण ही कीवी टीम को आसान सा लक्ष्य पहाड़ सा नजर आने लगा और आखिरी का उसे हार झेलनी पड़ी।

135 के लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड की शुरुआत खराब रही और उसके 54 रन पर 4 विकेट गिर गए।इसके बाद इफ्तिखार ने 64 के स्कोर को टिम सिफर्ट (19) को आउट कर 5वां झटका दे दिया। इससे कीवी टीम दबाव में आ गई।उसके बाद इफ्तिखार ने मैट हेनरी (1) और ईश सोढ़ी (1) को भी पवेलियन की राह दिखाकर टीम की जीत पक्की कर दी। उन्होंने 4 ओवर में 24 रन देकर ये सफलताएं अर्जित की।

इफ्तिखार ने पाकिस्तान के लिए अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का आगाज मार्च 2016 में श्रीलंका क्रिकेट टीम के खिलाफ किया था।वह अब तक 56 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की 19 पारियों में 40.57 की औसत और 6.89 की इकॉनमी से 7 विकेट चटका चुके हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन इसी मैच में आया है।वह अब तक 46 पारियों में 25.23 की औसत और 129.02 की स्ट्राइक रेट से 858 रन भी बना चुके हैं। इसमें 4 अर्धशतक शामिल हैं।

Tags:    

Similar News