निदा डार T20 इंटरनेशनल मैचों में 100 विकेट हासिल करने वाली पाकिस्तान की पहली क्रिकेटर बनीं, शाहिद अफरीदी को भी पछाड़ा

Update: 2021-07-02 08:17 GMT

पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम की ऑफ स्पिनर निदा डार ने इतिहास रच दिया है। उन्होंने बुधवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टी-20 मैच में चार ओवर में 15 रन देकर दो विकेट झटके। इसके साथ ही वह टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 100 विकेट लेने वाली पाकिस्तान की पहली खिलाड़ी बन गईं। डार ने 106 मैचों में 101 विकेट हासिल किए हैं। इस मामले में उन्होंने पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज शाहिद अफरीदी को पीछे छोड़ दिया है। अफरीदी के नाम 99 मैचों में 98 विकेट दर्ज हैं।

निदा डार ने इस मैच में 4 ओवर गेंदबाजी की, जिसमें उन्होंने महज 15 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किए। इसी के साथ निदा 100 टी20 अंतर्राष्ट्रीय विकेट झटकने वाली पहली पाकिस्तानी क्रिकेटर बन गई हैं। उन्होंने इस मामले में दिग्गज क्रिकेटर शाहिद अफरीदी को भी पीछे छोड़ दिया है। पाकिस्तान की महिला क्रिकेटरों में निदा से पीछे अब सना मीर और सादिया यूसुफ हैं। निदा ने 2018 में एशिया कप में मलेशिया के खिलाफ 21 रन देकर पांच विकेट झटके थे, जोकि उनके करियर की बेस्ट बॉलिंग प्रदर्शन हैं। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने इस प्रदर्शन के लिए निदा की तारीफ की है और साथ ही आगे वाली महिला क्रिकेटरों के लिए एक प्रेरणादायी बताया है।


 अराधना मौर्या

Tags:    

Similar News