100 टेस्ट खेलने वाले दूसरे भारतीय पेस बॉलर बन सकते हैं इशांत शर्मा

Update: 2021-02-03 17:00 GMT



भारतीय टीम के गेंदबाज इशांत शर्मा इंग्लैंड के खिलाफ आने वाली टेस्ट सीरीज खेलने वाले है जो कि 5 फरवरी से शुरू हो रही है। अगर इस टेस्ट सीरीज में इशांत को मौका मिलता है तो वे दो बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं। अगर वे इस सीरीज में तीन टेस्ट खेल पाए तो करियर में 100 टेस्ट मैच खेलने वाले दूसरे भारतीय पेस बॉलर बन सकते हैं। हालांकि अब तक सिर्फ कपिल देव ही यह रिकॉर्ड अपने नाम कर पाए हैं। इतना ही नहीं तीन विकेट लेते ही वे टेस्ट क्रिकेट में 300 विकेट लेने वाले भारत के तीसरे पेसर और ओवरऑल छठे बॉलर बन सकते हैं। इशांत ने अपने टेस्ट करियर में अब तक 97 टेस्ट मैचों में 32.39 की औसत से 297 विकेट लिए हैं।

उनके नाम कई रिकार्ड्स भी दर्ज है,

उन्होंने पारी में पांच विकेट 11 बार और टेस्ट में 10 विकेट एक बार लिया है। इशांत ने 61.1 के स्ट्राइक रेट से विकेट लिए हैं। यानी करीब हर 10 ओवर में उन्हें एक विकेट मिलता है। भारतीय तेज गेंदबाजों में इशांत से ज्यादा विकेट कपिल देव (434 विकेट) और जहीर खान (311 विकेट) ने लिए हैं। पेस

बॉलर में इशान्त भारत के कुछ अनमोल रत्नो में से एक है। इशांत शर्मा ने अपने करियर में 60 मैच भारत से बाहर खेले और 37 टेस्ट भारत में खेले। भारत में उन्होंने 31.38 की औसत से 98 विकेट लिए हैं। विदेश में इशांत ने 32.88 की औसत से 199 विकेट लिए हैं। इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में दो विकेट लेते ही वे घरेलू जमीन पर विकेटों का शतक पूरा कर लेंगे।

अदिती गुप्ता

Similar News