2.51 करोड़ रुपए में बिकी टेस्ट कैप! नीलामी में वॉर्न सर डोनाल्ड से काफी आगे
नीलामी के लिए हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के लीजेंड बैट्समैन सर डोनाल्ड ब्रैडमैन (डॉन ब्रैडमैन) की डेब्यू टेस्ट कैप की गयी हैं। जिसको ऑस्ट्रेलिया के ही एक बिजनेसमैन ने उनका पहला बैगी ग्रीन टेस्ट कैप 3,40,000 यूएस डॉलर (करीब 2.51 करोड़ रुपए) में एक ऑक्शन में खरीदा। ब्रैडमैन ने अपना डेब्यू मैच 1928 में खेला था। ये निलामी में क्रिकेट की दुनिया में अब तक़ की दूसरे नंबर पर सबसे ज्यादा कीमत लगने वाली वास्तु हैं। ऑस्ट्रेलिया के ही शेन वॉर्न की टेस्ट कैप 7,60,000 यूएस डॉलर (करीब 5.61 करोड़ रुपए) में बिकी थी। वॉर्न ने 2006 में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लिया था। ऑस्ट्रेलिया के बिजनेसमैन और रोड माइक्रो-फोन्स के फाउंडर पीटर फ्रीडमैन ने सर ब्रैडमैन के डेब्यू कैप को खरीदा। फ्रीडमैन ने ही इस साल निर्वाना के फ्रंट मैन कर्ट कोबेन के गिटार को 6.8 मिलियन यूएस डॉलर (करीब 50 करोड़ रुपए) में खरीदा था।
कैप खरीदने के बाद कहा, सर ब्रैडमैन महान खिलाड़ी हैं। उन्होंने कहा वे क्रिकेट के साथ-साथ सभी स्पोर्ट्स को मिलाकर दुनिया के सबसे बेहतरीन एथलीट्स में से एक हैं। उन्होंने कहा कि वे इस कैप को खरीदकर बेहद खुश हूँ। सर ब्रैडमैन ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 30 नवंबर, 1928 को ब्रिसबेन में इंग्लैंड के खिलाफ अपना पहला मैच खेला था। पहले मैच की दोनों पारी मिलाकर उन्होंने 19 रन बनाए थे। डेब्यू मैच की पहली पारी में 7वें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने 18 रन और दूसरी पारी में ओपनिंग करते हुए 1 रन बनाए थे।
सर ब्रैडमैन ने 1949 में क्रिकेट को कहा अलविदा। सर ब्रैडमैन ने 1928 से लेकर 1948 तक, 20 साल में 52 टेस्ट मैच खेले। उन्हें दुनिया का सबसे बेहतरीन बैट्समैन भी कहा जाता है। 1949 में उन्होंने क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। उन्होंने 52 टेस्ट में 99.94 की औसत से 6,996 रन बनाए। उन्होंने अपने करियर में 29 सेंचुरी लगाईं।
अदिती गुप्ता