वेस्टइंडीज (West Indies) और ऑस्ट्रेलिया (Australia) के बीच T20 सीरीज चल रही हैं। हालांकि ऑस्ट्रेलिया ने T20 सीरीज गंवा दी हैं। इसलिए ऑस्ट्रेलिया टीम के खिलाड़ियों की नजरें वन डे सीरीज पर हैं। लेकिन उससे पहले ही ऑस्ट्रेलिया टीम की मुश्किलें बढ़ गई हैं। दरअसल वेस्ट इंडीज में मौजूद ऑस्ट्रेलियाई टीम के कैंप से उसके कप्तान एरॉन फिंच (Aaron Finch) के चोटिल होने की खबर सामने आ रही है। बता दे ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान और सलामी बल्लेबाज घुटने से घायल हो गए हैं। जानकारी के मुताबिक फिंच की ये चोट तब उजागर हुई जब वो कैरेबियाई टीम के खिलाफ 5वें T20 में बैटिंग कर रहे थे। अब इस चो ट के बाद आस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान का खेलना तो मुश्किल ही होगा इसलिए ऑस्ट्रेलिया के पास कप्तानी की भी चुनौती खड़ी हो गई है।
बता दे वेस्ट इंडीज ने इस आखिरी T20 को 31 रन से जीतते हुए 5 मैचों की सीरीज पर 4-1 से कब्जा जमाया। अब इसके बाद दौरे पर ऑस्ट्रेलिया को 3 वनडे की सीरीज खेलनी है, जिसका आगाज 20 जुलाई से होना है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक सीरीज का दूसरा मुकाबला 23 जुलाई को खेला जाएगा। जबकि तीसरा मैच 25 जुलाई को होगा। वनडे सीरीज के सभी मुकाबले बारबाडोस में खेले जाएंगे। हालांकि सीरीज में चोट के सामने आने के बाद अब फिंच के खेलने पर सस्पेंस हैं। क्योंकि उप-कप्तान पैट कमिंस के कैरेबियाई दौरे पर ना आने से ऑस्ट्रेलिया के सामने नए कप्तान का चुनाव अब एक बड़ा सवाल बन गया है। T20 सीरीज में मैथ्यू वेड टीम के उप-कप्तान थे, लेकिन अभी ये कन्फर्म नहीं है कि वो वनडे सीरीज में टीम का हिस्सा होंगे या नहीं। उन्होंने सितंबर 2017 के बाद से ऑस्ट्रेलिया के लिए कोई फिफ्टी ओवर मैच नहीं खेला है।