मिचेल स्टार्क की बदौलत जीती ऑस्ट्रेलिया, चौथे मैच में खोला खाता

Update: 2021-07-15 17:01 GMT

जहां एक ओर भारत इंग्लैंड दौरे पर निकली हैं। वहीं दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया टीम और वेस्टइंडीज की टीम के बीच भी टी-20 सीरीज चल रही हैं। सीरीज में वेस्टइंडीज ऑस्ट्रेलियाई टीम से कई आगे चल रहे हैं। लेकिन अब ऑस्ट्रेलिया टीम देर ही सही पर जाग गई हैं। बता दे तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क के आखिरी ओवर में किये गए बेहतरीन गेंदबाजी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने चौथे टी-20 मुकाबले में वेस्टइंडीज को 4 रनों से हराकर पांच मैचों की श्रृंखला में जीत हासिल कर ली हैं। हालांकि बता दे कि वेस्टइंडीज ने पहले ही श्रृंखला अपने नाम कर ली है।

चौथे मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 20 ओवरों में 6 विकेट पर 189 रन बनाए। जिसके जवाब में वेस्टइंडीज की टीम 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 185 रन ही बना सकी। बता दे आखिरी ओवर में वेस्टइंडीज को जीत के लिए 11 रन की जरूरत थी, और क्रीज पर आंद्रे रसेल थे। लेकिन हिट मैन का बल्ला स्टार्क की गेंद के आगे चल नहीं पाया। उन्होंने अपने अंतिम ओवर में रसेल ने पहली चार गेंदें डॉट खेंली और फिर अगली दो गेंदों पर केवल 6 रन ही बना पाए।

Tags:    

Similar News