बल्लेबाज रोहित शर्मा ने इंटरनेशनल क्रिकेट में पूरे किए 11 हजार रन

Update: 2021-09-04 14:11 GMT

भारत और इंग्लैंड के बीच ओवल में सीरीज का चौथा और अहम टेस्ट मुकाबला खेला जा रहा है। रोहित शर्मा और केएल राहुल की सलामी जोड़ी ने टीम इंडिया को दूसरी पारी में शानदार शुरुआत दी और दोनों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 83 रन बनाए।

बता दें कि, रोहित ने अपनी इस पारी के दौरान एक खास उपलब्धि भी हासिल कर ली है। हिटमैन ने बतौर ओपनर इंटरनेशनल क्रिकेट में 11 हजार रन पूरे कर लिए हैं। वनडे और टी-20 में रोहित की गिनती दुनिया के सबसे खतरनाक ओपनिंग बल्लेबाजों में की जाती है।

हिटमैन इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में भी शानदार रंग में नजर आए हैं और अबतक खेले गए तीन टेस्ट मैचों में दो अर्धशतक जड़ चुके हैं। लीड्स टेस्ट की दूसरी पारी में भी रोहित ने 59 रनों की बढ़िया पारी खेलकर टीम इंडिया की अच्छी शुरुआत की थी।

Tags:    

Similar News