BCCI ने स्पिनर अंकित चव्हाण से हटाया बैन, स्पॉट फिक्सिंग के कारण लगा था प्रतिबंध

Update: 2021-06-16 06:34 GMT

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने अंकित चव्हाण के प्रतिबंध को समाप्त करने का फैसला किया है और अब मुंबई का यह स्पिनर पेशेवर क्रिकेट खेल सकेगा. मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन के सूत्रों ने एक न्यूज एजेंसी से इस बात की पुष्टि की. बता दें कि साल 2013 में अंकित आईपीएल के दौरान स्पॉट फिक्सिंग के दोषी पाए गए थे. बीसीसीआई ने इस बात की जानकारी अंकित को दी है. अब अंकित पर लाइफ बैन की सजा माफ करके इसे 7 साल का कर दिया है.

कोर्ट के आदेश के बाद बीसीसीआई ने अपने फैसले में बदलाव किया. बता दें कि अंकित चव्हाण की सजा में बदलाव के साथ ही उनपर लगा बैन पिछले साल सितंबर में ही खत्म हो चुका है. बता दें कि 2013 में आईपीएल में स्पॉट फिक्सिंग करने के मामले में अंकित के साथ श्रीसंत पर भी बीसीसीआई ने बड़ा फैसला किया था और आजीवन बैन कर दिया था. हालांकि बाद में श्रीसंत पर से लगा बैन बीसीसीआई ने हटा लिया था.

पिछले साल बीसीसीआइ के लोकपाल न्यायमूर्ति डीके जैन ने श्रीसंत और चव्हाण दोनों के लिए बीसीसीआइ द्वारा लगाए गए आजीवन प्रतिबंध की सजा को सात साल कर दिया था. श्रीसंत से संबंधित आदेश की प्रति सितंबर 2020 को प्रतिबंध समाप्त होने से पहले ही आ गई थी. वहीं, अंकित चव्हाण को अपना आदेश प्राप्त करने के लिए तीन मई तक इंतजार करना पड़ा. इससे पहले महीने की शुरुआत में चव्हाण ने मुंबई क्रिकेट संघ से बीसीसीआइ को पत्र लिखकर उन्हें मंजूरी पत्र देने का आग्रह किया था. अब जल्द उनको क्रिकेट खेलने की अनुमति मिल जाएगी, लेकिन किस टीम के साथ वे अपने करियर को जारी रखेंगे और कौन उनको मौका देगा.

अराधना मौर्या

Tags:    

Similar News