BIG BREAKING: भारत को अंडर 19 वर्ल्ड कप जिताने वाले उनमुक्त चंद ने क्रिकेट को कहा अलविदा

Update: 2021-08-13 11:41 GMT

बल्लेबाज और पूर्व अंडर 19 कप्तान उनमुक्त चंद ने भारतीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया है. उनमुक्त चंद ने साल 2012 में भारत को अंडर 19 वर्ल्ड कप जिताया था. कप्तान उनमुक्त चंद ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल मैच में शतक ठोक भारत को अंडर 19 चैंपियन बनाया था. हालांकि घरेलू क्रिकेट और आईपीएल में उनका प्रदर्शन इतना खास नहीं रहा और वो क्रिकेट के मैदान से बाहर ही दिखाई देने लगे. अब उन्मुक्त चंद ने भारतीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया है और वो विदेशी लीग में खेलते दिखेंगे. बता दें उनमुक्त चंद की उम्र महज 28 साल है और उनके अमेरिकी क्रिकेट लीग में खेलने की खबरें हैं.

उनमुक्त ने आईपीएल में कुल 21 मैच खेले थे, जिसमें एक अर्धशतक की बदौलत 300 रन बनाए थे। वह 2015 में आईपीएल ट्रॉफी जीतने वाली मुंबई इंडियंस की टीम का हिस्सा थे। लेकिन 2016 के बाद किसी टीम ने उन्हें नहीं खरीगा। हालांकि इसके बाद उन्होंने घरेलू क्रिकेट खेलना जारी। घरेलू क्रिकेट में दिल्ली के लिए डेब्यू करने वाले उनमुक्त ने जनवरी 2020 में उत्तराखंड की तरफ से अपना आखिरी फर्स्ट क्लास मुकाबला खेला था। 

Similar News