BREAKING NEWS: निषाद कुमार ने दिलाया भारत को दूसरा पदक, पीएम ने ट्वीट कर दी बधाई
भारत के निषाद कुमार ने टोक्यो में जारी पैरालंपिक खेलों में सिल्वर मेडल जीता है. उन्होंने पुरुषों के ऊंची कूद T-47 इवेंट में देश को रजत पदक दिलाया. निषाद ने इस इवेंट के फाइनल में 2.06 मीटर की कूद लगाई और इसी साल के एशियन गेम्स रिकॉर्ड की भी बराबरी की. यह भारत का इन खेलों में दूसरा पदक है. इसी इवेंट के फाइनल में भारत के दूसरे पैरा-एथलीट रामपाल चाहर 5वें नंबर पर रहे. हालांकि उन्होंने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया और 1.94 मीटर की कूद लगाई.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, खेल मंत्री अनुराग ठाकुर और पैरालंपिक समिति की प्रमुख दीपा मलिक ने निषाद को इस बेहतरीन प्रदर्शन के लिए बधाई दी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर लिखा कि वो एक असाधारण एथलीट हैं, मैं इससे बहुत खुश हूं. वहीं दूसरी ओर टोक्यो 2020 पैरालंपिक सिल्वर मेडल जीतकर भारत का नाम रोशन करने वाली भाविना पटेल को गुजरात सरकार ने तीन करोड़ रुपये का नकद पुरस्कार देने के लिए ऐलान किया है. इसके अलावा टेबल टेनिस फेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष और हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने भाविना पटेल को 31 लाख रुपये इनाम में देने के लिए कहा है.