चमिका करुणारत्ने मैच के बाद बोले, हमें पहले ही मालूम था भारतीय टीम हम सब पर भारी पड़ेगी

Update: 2021-07-19 17:08 GMT

जहां एक और भारतीय क्रिकेट टीम की एक टीम इंग्लैंड हैं वहीं दूसरी ओर एक टीम श्रीलंका में मौजूद हैं। कल भारत ने श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे मुकाबले में जबरदस्त हार देकर जीत अपने नाम दर्ज की हैं। लेकिन पहले वनडे मुकाबले में श्रीलंका की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी चमिका करुणारत्ने (Chamika Karunaratne) ने सबसे बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने कहा है मुझे और बाकी खिलाड़ियों को पहले से ही पता था कि टीम इंडिया (Team India) के बल्लेबाज हमारे गेंदबाजों पर काफी हावी होने वाले हैं और ठीक वैसा ही हुआ रविवार को खेले गए मुकाबलें में भारतीय बल्लेबाजों ने काफी आसानी से 263 रनों का लक्ष्य पार करते हुए महज़ 36.4 ओवरों में खत्म कर दिया था। जिसमें भारतीय टीम की तरफ से ईशान किशन और कप्तान शिखर धवन मे अहम अर्धशतकीय पारी खेली थी।

इतना ही नहीं चमिका करुणारत्ने (Chamika Karunaratne) ने मैच खत्म होने के बाद हुई प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कहा कि.. 'हमने डॉट बॉल डालने के बजाय विकेट लेने की कोशिश की जिसके लिए हमने अपने बाउंसर और अपनी गति का इस्तेमाल करने की कोशिश की लेकिन हम असफल रहे। लेकिन ये हम सब जानते हैं कि टीम इंडिया (Team India) एक शीर्ष टीम हैं और हमें पता था कि वे हमारे गेंदबाजो पर हावी होंगे, अगर हमने विकेट लिए होते तो हम उन्हें वापस खेल में पीछे ढकेल सकते थे। हालांकि हम पावरप्ले में अच्छी गेंदबाजी करने में सक्षम थे और अगर हमारे पास पावरप्ले में एक या दो विकेट होते तो हम खेल को शायद थोड़ा बदल सकते थे।'

Tags:    

Similar News