नहीं चला इंग्लैंड के बल्लेबाजों का बल्ला, बुमराह ने ड़ाली फिरकी

Update: 2021-08-04 17:17 GMT

भारतीय क्रिकेट टीम की अनुभवी टीम आज इंग्लैंड के खिलाफ पहला टेस्ट मैच खेल रही है। मेजबान टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 183 रनों की पारी खेली। मेजबान टीम ने आज कोई खास कमाल नहीं दिखा पाया। लेकिन इंगलिश टीम की ओर से सर्वाधिक 64 रनों की पारी कप्तान जो रूट ने खेली। वहीं दूसरी ओर भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 46 रन देकर 4 विकेट झटके। वहीं मोहम्मद शमी ने 28 रन देकर तीन विकेट निकाले। फिलहाल भारत ने पहली पारी की शुरुआत करते हुए 5 ओवर में 13 रन बना लिये हैं। जिसके बाद टीम के पास अभी पूरे 10 विकेट हैं। रोहित शर्मा और केएल राहुल बल्लेबाजी कर रहे हैं।

इंग्लैंड की शुरुआत ही बेहद खराब रही। इंगलिश टीम के ओपनर रोरी बर्न्स शून्य पर आउट हो गए। वहीं दूसरी ओर जैक क्रॉले भी 27 रन व्यक्तिगत स्कोर पर चलते बने। सिब्ले 70 गेंदों पर दो चौकों की मदद से 18 रन बनाकर आउट हुए।

जिसके बाद कप्तान रूट ने जॉनी बेयरस्टो के साथ पारी आगे बढ़ाई और दोनों बल्लेबाजों ने चौथे विकेट के लिए 72 रन जोड़े। 

Tags:    

Similar News