भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने गवाई टी-२० सीरीज, 2-1 से इंग्लैंड के नाम जीत
भारतीय महिला क्रिकेट टीम इस समय इंग्लैंड का दौरा कर रही हैं। दौरे के दौरान खली गई टी-20 सीरीज में इंगलिश टीम ने जबरदस्त हार देकर सीरीज अपने नाम कर ली हैं। इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम ने तीसरे और आखिरी टी-20 मुकाबले में भारतीय टीम को 8 विकेट से हराकर तीन मैचों की श्रृंखला अपने नाम कर ली। बता दे इस महा मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने स्मृति मंधाना की 70 रनों की दमदार पारी की बदौलत 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 153 रन बनाए। जवाब में इंग्लिश टीम ने महज 2 विकेट खोकर 18.4 ओवर में लक्ष्य को हासिल कर सीरीज को भी अपने कब्जे में कर लिया। बता दे इंगलिश टीम की तरफ से डेनियल व्याट ने 89 रनों की नाबाद पारी खेली। जबकि दूसरी ओर नताली स्किवर ने 42 रनों का योगदान दिया।
जानकारी के लिए बता दे कि मैच की शुरुआत में इंगलिश टीम कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाई। इंग्लैंड की ओपनर टेमी बीमोंट महज 11 रन बनाकर दीप्ति शर्मा की गेंद पर आउट होकर पवेलियन लौट गयीं। इसके बाद डेनियल व्याट और नताली स्किवर ने दूसरे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी करते हुए 112 रन जोड़े और टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया। जिसके बाद स्किवर को 42 रनों के स्कोर पर स्नेह राणा ने आउट करके भारतीय टीम को दूसरी सफलता दिलाई, लेकिन तब तक बाज़ी हाथ से निकल गई। वहीं कप्तान हीथर नाइट 6 रन बनाकर नाबाद रहीं। व्याट ने अपनी 89 रनों की लाजवाब पारी के दौरान 56 गेंदों का सामना किया और 12 चौके और एक छक्का जड़ा।