वेटरन क्रिकेट में महाकाल एकादश बनी चैंपियन

Update: 2021-11-07 15:05 GMT

महाकाल एकादश ने जोहा हॉस्पिटल को चार विकेट से हराकर चैंपियंस वेटरन क्रिकेट प्रतियोगिता का खिताब अपने नाम किया।

दौलत हुसैन इंटर कालेज मैदान पर रविवार को खेले गये मैच में जोहा हॉस्पिटल ने 20 ओवर में 167 रन (सचिन भारतीय 41, फरहत मेहंदी 39, शहान जैदी 22, यूसुफ 3/15, आलोक यादव 2/32) बनाये।

जवाब में महाकाल एकादश ने 19 ओवर में 6 विकेट पर 168 रन (हर्ष द्विवेदी 53 नाबाद, अजय पांडेय 33, अशोक कुमार 27, विपिन व सचिन भारतीय दो-दो विकेट) बना लिये। कार्यक्रम के अतिथि सैयद मो. शहाब, हाजी एहसान उल्ला एवं फरीदुलहक ने पुरस्कार वितरित किये।

हर्ष को मैन आफ द मैच, सकलैन को बेस्ट बैट्समैन, विपिन पांडेय को बेस्ट बालर, रूमी को बेस्ट फील्डर एवं सचिन भारतीय को मैन आफ द टूर्नामेंट चुना गया।

Tags:    

Similar News