चित्र परिचय-मेयोहॉल में राष्ट्रीय स्क्वैश सर्किट प्रतियोगिता का उद्घाटन करते मुख्य अतिथि अभिन्न श्याम गुप्ता

Update: 2021-11-12 13:12 GMT

मो. अफ्फान के अर्धशतक (58 रन, 37 गेंद, दो चौके, सात छक्के) की मदद से दौलत हुसैन इंटर कालेज ने नंद किशोर पीजी कालेज को तीन विकेट से हराकर शमशेर अहमद अंडर-16 क्रिकेट प्रतियोगिता में पूरे अंक जुटाए। पराजित टीम के रुद्रांश का हरफनमौला प्रयास (104 रन, 92 गेंद, 16 चौके, दो छक्के एवं तीन विकेट) अर्थहीन बनकर रह गया।

दौलत हुसैन कालेज मैदान पर शुक्रवार को खेले गये मैच में नंद किशोर पीजी कालेज ने 35 ओवर में 191 रन (रुद्रांश सिंह 104, कौशल श्रीवास्तव, फैजान अहमद एवं सिद्धार्थ वर्मा दो-दो विकेट) बनाये। जवाब में दौलत हुसैन इंटर कालेज ने 30.2 ओवर में 193 रन (मो. अफ्फान 58 नाबाद, तन्मय मालवीय 32, सलमान खान 25, रुद्रांश सिंह 3/42, आदित्य मिश्र 2/27) बना लिये। अफ्फान को मैन ऑफ द मैच चुना गया।

Tags:    

Similar News