भारतीय टीम के लिए एक और बड़ी खुशखबरी! रविंद्र जडेजा ने फिर शुरू की ट्रेनिंग
भारतीय टीम के ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा मैच के दौरान चोटिल हो गए थे। हाल ही में देखने में आया हैं कि टीम इंडिया के ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने अपनी ट्रेनिंग शुरू कर दी है। उन्होंने वर्क-आउट करते हुए एक वीडियो शेयर किया है। ट्विटर पर वीडियो शेयर करते हुए जडेजा ने लिखा है 'रिकवरी अच्छी चल रही है'। टी20 के दौरान जडेजा को सर पर चोट लगी और उस मैच में जडेजा की जगह उनके 'कनकशन' विकल्प के तौर पर युजवेंद्र चहल को मैदान में उतरा गया था।
इसी के चलते जडेजा को पूरी सीरीज से बाहर हो गए थे और उनकी जगह शार्दुल ठाकुर को टीम में शामिल किया था। यहाँ तक की बीसीसीआई ने पहले ट्वीट करते हुए कहा था कि ,'रविंद्र जडेजा को पहले टी20 मैच में पहली पारी के आखिरी ओवर में हेलमेट पर गेंद लगी। बीसीसीआई की मेडिकल टीम जडेजा की हालत पर नजर रखे हुए है'। हालांकि बाद में बीसीसीआई ने कहा थी कि जडेजा मेडिकल टीम की निगरानी में हैं। अब पहला वन डे 17 से शुरू होगा। पहला डे-नाइट मैच एडीलेड में खेला जाएगा। बता दें कि ऑस्ट्रेलिया का रिकॉर्ड डे-नाइट मुकाबलों में शानदार रहा है और कंगारुओं ने अभी तक पिंक बॉल से खेला गया एक भी मैच नहीं गंवाया है।
अदिती गुप्ता