कोरोना संक्रमित होने के बाद सचिन तेंदुलकर हुए अस्पताल में भर्ती, ट्वीट कर दी जानकारी....

Update: 2021-04-02 06:21 GMT



मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर हाल में ही कोविड-19 पॉजिटिव हुए थे, अब उनको हॉस्पिटल में एडमिट किया गया है। खुद तेंदुलकर ने ट्वीट कर यह जानकारी फैन्स के साथ शेयर की है। सचिन ने ट्वीट कर कहा, "डॉक्टरों की सलाह पर मैं अस्पताल में भर्ती हो गया हूं।

मैं जल्द ही अस्पताल से ठीक होकर लौट आऊंगा। आप सभी लोग मेरे लिए प्रार्थना कर रहे हैं इसके लिए मैं आप सभी को धन्यवाद देता हूं।" इसके साथ ही सचिन ने 2011 विश्व कप की 10वीं वर्षगांठ पर सभी भारतीयों और साथी खिलाड़ियों को बधाई दी।

सचिन छह दिन पहले कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। सचिन हाल में रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में इंडिया लीजेंड्स की कप्तानी करते नजर आए थे। इस टूर्नामेंट में भारत लीजेंड्स की ओर से खेलने वाले सचिन समेत चार खिलाड़ी कोविड-19 टेस्ट में पॉजिटिव पाए जा चुके हैं।

बता दें कि सचिन तेदुसलकर हाल ही में रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में इंडिया लीजेंड्स की कप्तानी करते नजर आए थे। इस टूर्नामेंट में भारत लीजेंड्स की ओर से खेलने वाले सचिन समेत पूर्व भारतीय बल्लेबाज एस. बद्रीनाथ और यूसुफ पठान कोविड-19 टेस्ट में पॉजिटिव पाए गए थे।

अराधना मौर्या

Tags:    

Similar News