लखनऊ के साई सेंटर में राष्ट्रीय महिला कुश्ती कैंप का हो रहा आयोजन.....

Update: 2020-12-24 11:56 GMT


राष्ट्रीय महिला कुश्ती कैंप 29 से लखनऊ में

टोक्यो ओलंपिक 2021 के लिए भारतीय महिला पहलवानों की तैयारी के मद्देनजर राष्ट्रीय कुश्ती कैंप का आयोजन एक बार फिर से लखनऊ के साई सेंटर में किया जा रहा है। इसमें ओलंपिक के लिए क्वालीफाई कर चुके पहलवान और क्वालीफाई करने को संभावित पहलवान हिस्सा लेंगे।

साई सेंटर लखनऊ के निदेशक संजय सारस्वत ने बताया कि 29 दिसंबर से शुरू हो रहा यह राष्ट्रीय शिविर 31 मार्च तक चलेगा। करीब तीन महीने तक चलने वाले इस कैंप में देश की 40 अव्वल महिला पहलवान अपनी तैयारी को धार देंगी।

भारतीय महिला टीम के मुख्य कोच कुलदीप मलिक के मार्गदर्शन में विनेश फोगाट, साक्षी मलिक, पूजा ढांडा, दिव्या काकरान और मनप्रीत कौर सहित सभी स्टार खिलाड़ी 29 दिसंबर को लखनऊ पहुंचेंगी। साई प्रबंधन ने इस बार क्वारंटाइन समय में बदलाव किया है।

सेंटर पहुंचने के बाद खिलाड़ियों को अब 14 दिनों के बजाय सिर्फ सात दिन तक क्वारंटाइन में बिताना होगा।

शिवांग

Tags:    

Similar News