T20 वर्ल्ड कप के लिए होगी टीम इंडिया की घोषणा

Update: 2021-09-07 15:23 GMT

17 अक्टूबर से युनाइटेड अरब अमीरात (यूएई) और ओमान में टी20 वर्ल्ड कप खेला जाएगा, जबकि भारत अपना पहला मैच 24 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगा।

टी20 वर्ल्ड कप के लिए ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और पाकिस्तान जैसी कुछ टीमों ने अपनी स्क्वॉड घोषित कर दी है और माना जा रहा है कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) का सिलेक्शन पैनल बुधवार को टी20 वर्ल्ड कप के लिए 15 सदस्यीय स्क्वॉड की घोषणा कर सकता है।

बता दें कि, वॉशिंगटन सुंदर इंग्लैंड दौरे पर टीम का हिस्सा थे, लेकिन फिंगर इंजरी के चलते बाहर हो गए। इस इंजरी के चलते वह इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के दूसरे फेज में भी नहीं खेल सकेंगे, जो 19 सितंबर से यूएई में खेला जाना है।

15 सदस्यीय टीम के अलावा कोविड प्रोटोकॉल को देखते हुए सिलेक्शन कमिटी तीन रिजर्व खिलाड़ियों को भी चुनेगी। वॉशिंगटन सुंदर का टी20 फॉर्मेट में प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है, ऐसे में अगर उनकी चोट सही हो जाती हैं, तो उनको टीम में जगह मिलना तय सा नजर आ रहा है। युजवेंद्र चहल का सिलेक्शन पक्का नजर आ रहा है, और जबकि कुलदीप यादव का बाहर होना भी लगभग तय नजर आ रहा है।

Tags:    

Similar News