केरल के कालीकट में निपाह वायरस का केस सामने आया है। केरल के कोझिकोड में 2 दिन पहले एक 12 साल के बच्चे की निपाह वायरस के कारण मौत हो गई थी। अगर इस वायरस पर जल्द से जल्द काबू नहीं पाया गया तो यह अधिकारियों के लिए सिरदर्द का कारण बन सकता है। वहीं, पड़ोसी राज्य तमिलनाडु के कोयंबटूर जिले के कलेक्टर डॉ. जीएस समीरन ने मामले की गंभीरता को देखते हुए अपने यहां भी सख्ती बरतने के आदेश दिये हैं। उन्होंने कहा, 'हम सीमा पर सभी आवश्यक सावधानी बरत रहे हैं। तेज बुखार के साथ जो भी अस्पताल आएगा उसका टेस्ट किया जाएगा।'
निपाह वायरस खासतौर पर जानवरों से फैलता है लेकिन यह वायरस मनुष्य से मनुष्य में भी संचरण करता है। केरल में इस वायरस का सबसे पहला मामला सामने आया जिसके बाद राज्य सरकार ने सावधानी बरतनी शुरू कर दी है। केरल इस समय संक्रमण की दोहरी मार झेल रहा है। राज्य पहले ही कोरोना के कहर से जूझ रहा है अब निपाह वायरस ने एक और संकट पैदा कर दिया है।