प्रतापगढ़ की घटना को लेकर तहसील कर्मियों ने किया कार्य बहिष्कार

Update: 2022-04-04 12:34 GMT



सरोजनी नगर । राजधानी लखनऊ के सरोजनी नगर के तहसील कर्मियों ने सोमवार को सामूहिक रूप से विरोध प्रदर्शित कर हड़ताल कर दी। इन कर्मियों ने यह हड़ताल प्रतापगढ़ जनपद के लालगंज तहसील तहसील में 30 मार्च को एसडीएम ज्ञानेंद्र विक्रम सिंह द्वाराअपने सहयोगियों के साथ तहसील कर्मचारी अनिल कुमार शर्मा को गंभीर रूप से मारपीट कर लहूलुहान कर दिया गया था जिसके इलाज के दौरान मौत हो गई थी । जिसमें उक्त अधिकारी को चिकित्सकों द्वारा बचाने का बहुत प्रयास किया गया किंतु कर्मचारियों के विरोध प्रदर्शन और दबाव के चलते एसडीएम पर हत्या का मुकदमा पंजीकृत किया गया ।


इसी घटनाक्रम के विरोध के चलते सरोजनी नगर तहसील के सभी कर्मियों ने पूर्ण रूप से हड़ताल जारी रखी व ऐसे अधिकारियों के खिलाफ सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की जिससे भविष्य में कोई अधिकारी किसी कर्मचारी के साथ ऐसा बर्ताव करने की हिम्मत न कर सके ।इस संबंध में सर्वोदय नगर एसडीएम आनंद कुमार सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया प्रतापगढ़ जनपद में एसडीएम व तहसील कर्मियों के बीच हुई मारपीट की घटना के मद्देनजर कर्मचारियों ने हड़ताल की है इसलिए आज होने वाली सभी प्रकार की कार्यवाही स्थगित कर दी गई है । यह पूछे जाने पर कि यह हड़ताल 1 दिन की है या आगे भी रहेगी इस संबंध में उन्होंने कहा फिरहाल आज है कल क्या स्थिति होगी इस संबंध में कल निर्णय लिया जाएगा ।

Similar News