अवैध बालू खनन में वांछित ट्रेक्टर ट्रॉली सीज

Update: 2022-04-04 14:03 GMT

बहराइच। कोतवाली कैसरगंज क्षेत्र अंतर्गत ग्राम लदौर के पास बीते दिनों रात्रि लगभग 10 बजे अवैध सफेद बालू खनन में संलिप्त ट्रेक्टर ट्राली वाहन को नायब तहसीलदार विजय शुक्ला ने पुलिस टीम के साथ पकड़ा और अवैध बालू सहित ट्रेक्टर ट्राली को सीज करते हुए कार्यवाही की गयी। वांछित ट्रेक्टर महेंद्रा अर्जुन 555 डीआई बिना रजिस्ट्रेशन इ0 न0 एनकेजी 2 टीबीई 0148 चे0न0 एमबीएनबीईबीबीबीएल्केएनजी 01009 है। और बताया गया है। कि ट्रेक्टर मालिक रामतेज यादव उर्फ विधायक पिता नाम लल्लू यादव ग्राम पंचायत बदरौली मजरा कोठहार का रहने वाला है। ट्रेक्टर चालक वैध खनन का कागज न प्रस्तुत कर मौके से फरार होने बताया जा रहा है। प्राइवेट चालक की तलाश कर अवैध बालू युक्त ट्रेक्टर ट्राली गाड़ी को स्थानीय थाने के अभिरक्षा में सौंप दिया गया।

Similar News