सरकार ने महंगाई वृद्धि पर रोक ना लगाई तो कांग्रेश करेगी प्रदर्शन

Update: 2022-04-04 18:20 GMT


लखीमपुर खीरी अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सोनिया गांधी के निर्देशानुसार देश में बढ़ती महंगाई के विरोध में जिला कांग्रेस कमेटी ने जिलाध्यक्ष पहलाद पटेल के नेतृत्व में बिलोबी मेमोरियल हाल में धरना प्रदर्शन कर कलेक्टर गेट तक जुलूस निकाला धरने को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष पहलाद पटेल ने कहा आज जनता महंगाई की मार से जूझ रही है गैस डीजल पेट्रोल दवा काफी किताबें टोल टैक्स गाड़ी रिनिवल आज खाद जैसी चीजों पर बेहताशा वृद्धि करके जनता की कमर टूट गई है प्रदेश की भाजपा सरकार जनता को परेशान कर अपनी जेब भर रही है।

सहजेंद्र दीक्षित एवं रितुराज ने कहा आज महंगाई की मार से घर चलाना मुश्किल हो गया है देश के प्रधानमंत्री जनता को आपसी भेदभाव में उलझा कर अपना मतलब सीधा कर रहे है सरकार ने महंगाई वृद्धि पर अंकुश नहीं लगाया तो कांग्रेश पूरे देश में प्रदर्शन कर चक्का जाम करेगी धरने में मुख्य रूप से नवाज खान अब्दुल रहीम राजेंद्र गुप्ता लतीफ आजम रामकुमार वर्मा प्रेम वर्मा रवि तिवारी आकाश अवस्थी प्रदेश सचिव निसार अहमद राजेश वर्मा रवि गोस्वामी संतोष कुमार मौर्य आदित्य बाजपेई अमित राठौर राजू पंकज संजय गोस्वामी नूर बानो अनूप कुमार पाल सिंह अनूप शर्मा कृष्ण शर्मा रूपचंद मोरिया

Similar News