लखीमपुर खीरी अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सोनिया गांधी के निर्देशानुसार देश में बढ़ती महंगाई के विरोध में जिला कांग्रेस कमेटी ने जिलाध्यक्ष पहलाद पटेल के नेतृत्व में बिलोबी मेमोरियल हाल में धरना प्रदर्शन कर कलेक्टर गेट तक जुलूस निकाला धरने को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष पहलाद पटेल ने कहा आज जनता महंगाई की मार से जूझ रही है गैस डीजल पेट्रोल दवा काफी किताबें टोल टैक्स गाड़ी रिनिवल आज खाद जैसी चीजों पर बेहताशा वृद्धि करके जनता की कमर टूट गई है प्रदेश की भाजपा सरकार जनता को परेशान कर अपनी जेब भर रही है।
सहजेंद्र दीक्षित एवं रितुराज ने कहा आज महंगाई की मार से घर चलाना मुश्किल हो गया है देश के प्रधानमंत्री जनता को आपसी भेदभाव में उलझा कर अपना मतलब सीधा कर रहे है सरकार ने महंगाई वृद्धि पर अंकुश नहीं लगाया तो कांग्रेश पूरे देश में प्रदर्शन कर चक्का जाम करेगी धरने में मुख्य रूप से नवाज खान अब्दुल रहीम राजेंद्र गुप्ता लतीफ आजम रामकुमार वर्मा प्रेम वर्मा रवि तिवारी आकाश अवस्थी प्रदेश सचिव निसार अहमद राजेश वर्मा रवि गोस्वामी संतोष कुमार मौर्य आदित्य बाजपेई अमित राठौर राजू पंकज संजय गोस्वामी नूर बानो अनूप कुमार पाल सिंह अनूप शर्मा कृष्ण शर्मा रूपचंद मोरिया