जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक को निलंबित कर कानूनी कार्रवाई करने की मांग

Update: 2022-04-05 11:32 GMT


बलिया । पेपर लीक मामले में जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक को निलंबित कर कानूनी कार्रवाई की मांग।

बताया जाता है कि गत दिनों इंटरमीडिएट अंग्रेजी के प्रश्न पत्र लीक होने के मामले में तीन पत्रकारों को जेल भेजने पर पत्रकारों का गुस्सा सोमवार को फूट पड़ा संयुक्त पत्रकार संघर्ष मोर्चा के बैनर तले एकजुट पत्रकारों ने बापू भवन से जुलूस निकालकर नगर भ्रमण करते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे और न धरना दिया। राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन अतिरिक्त एसडीएम राहुल यादव को सौंप कर जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक को निलंबित करने व उन पर कानूनी कार्रवाई करने की मांग पत्रकारों ने किया साथ ही साथियों की रिहाई तक आंदोलन को चलाने का ऐलान किया। ज्ञात हो कि अंग्रेजी के प्रश्न पत्र के लीक होने की सूचना पत्रकारों ने जिलाधिकारी को दिया जिसकी पुष्टि के लिए जिलाधिकारी ने लीक प्रश्न पत्र को व्हाट्सएप पर मंगवा कर तीन पत्रकारों अजीत ओझा, दिग्विजय सिंह और मनोज गुप्ता को गिरफ्तार करवा कर जेल भेज दिया। जिससे पत्रकारों में उसी दिन से रोष व्याप्त हो गया। जो सोमवार को फूट पड़ा और पत्रकार संयुक्त पत्रकार संघर्ष मोर्चा के बैनर तले एकत्रित होकर जुलूस निकालकर और ज्ञापन देकर जिला अधिकारी और पुलिस अधीक्षक को तत्काल निलंबित कर आवश्यक कार्रवाई करने और गिरफ्तार निर्दोष पत्रकारों की तत्काल रिहाई और उन पर लगे झूठे मुकदमों को वापस लेने की मांग करते हुए एलान किया कि जब तक पत्रकारों को रिहा नहीं किया जाएगा तब तक यह आंदोलन चलता रहेगा।धरना सभा को श्रमजीवी पत्रकार एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष अनूप कुमार हेमकर, ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष शशीकांत मिश्रा, आजमगढ़ से आए विनोद सिंह ,लवकुश सिंह ,अखिलानंद तिवारी, रणजीत सिंह जिलाध्यक्ष पत्रकार वेलफेयर सोसाइटी ,मधुसूदन सिंह ,शैलेश सिंह ,सुधीर सिंह मनोज चतुर्वेदी, अजय भारती आदि ने संबोधित किया। 

Similar News