दहेज के लिए हत्या के नामजद आरोपी पति व सास गिरफ्तार

Update: 2022-04-05 11:41 GMT


नगराम :- नगराम के समेसी मजरा पजावा गांव निवासी 22 वर्षीय विवाहिता का बुधवार को साड़ी के फंदे में लटके मिले शव के मामले में मायके पक्ष से पहुंचे मृतका के पिता द्वारा गुरूवार के दिन ससुराल पक्ष के पति, सास व ननद समेत तीन लोगों के विरूद्ध दहेज के लिए हत्या के बाबत दर्ज कराए गये मुकदमे के आरोपी पति व सास को नगराम पुलिस द्वारा मंगलवार के दिन गिरफ्तार कर लिया गया । इंस्पेक्टर नगराम के अनुसार गिरफ्तार दोनो आरोपियों को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया जहां से उन्हे जेल भेज दिया गया ।

नगराम के समेसी का मजरा पजावा गांव निवासी राम मिलन के लड़के अनूप रावत का विवाह करीब डेढ़ वर्ष पहले जनपद बाराबंकी के लोनी कटरा थाना क्षेत्र के बड़वल गांव निवासी मैकूलाल की 22 वर्षीय बेटी नीलम उर्फ आरती के साथ हुआ था। बीती 30 मार्च बुधवार दोपहर विवाहिता आरती का शव घर के कमरे में छत मे लगे कुंडे के सहारे साड़ी के फन्दे से लटकता पाया गया था । कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था । मृतका के ससुर राम मिलन की तहरीरी सूचना पर पहुंची नगराम पुलिस द्वारा कमरे का दरवाजा तोड़कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया था। उस समय किसी पर कोई आरोप नही लगाया गया था । गुरुवार के दिन मृतका आरती के पिता मैकू लाल ने नगराम थाने पर पति अनूप समेत सास और ननद पर दहेज के लिए हत्या का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया गया था । प्रभारी निरीक्षक नगराम शमीम खान ने बताया कि दहेज के लिए हत्या के दर्ज मुकदमे के वांछित आरोपियों मे पजावा गांव निवासी मृतका के पति अनूप रावत व सास गीता देवी को मंगलवार सुबह उनकी टीम मे शामिल उपनिरीक्षक ज्ञानेंद्र मिश्रा मुख्य आरक्षी पंकज तिवारी व रिक्रूट महिला आरक्षी अनीता सागर द्वारा करोरा मोड़ समेसी के पास से दबोच लिया गया । गिरफ्तार दोनो आरोपियों को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया जहां से उन्हे जेल भेज दिया गया ।

Similar News