सरोजनी नगर । राजधानी लखनऊ के सरोजनी नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत मंगलवार को नवरात्रि एवं रमजान पर शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए मंगलवार के दिन तेजतर्रार सरोजनी नगर थाना प्रभारी संतोष कुमार आर्य ने पुलिस बल के साथ सरोजनी नगर क्षेत्र में पैदल फ्लैग मार्च कर आम जनमानस को सुरक्षा का भरोसा दिलाया गया । सरोजनी नगर थाना प्रभारी संतोष कुमार आर्य ने बताया पुलिस बल के साथ मीटिंग के बाद निर्णय लिया गया ।
नवरात्रि एवं रमजान के दिनों में क्षेत्र में शांति व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त रखी जाए संवेदनशील कस्बा, गांव, बाजारों में पुलिस बल की तैनाती के साथ साथ पैदल गस्त किया जाना जरूरी है । ताकि कोई अपराधी शांति व्यवस्था भंग ना कर सके इसलिए पुलिस बल को आदेश दिया गांवों कस्बों की सभी गलियों में घूम घूम कर आम जनमानस को भरोसा दिलाया जाना सुनिश्चित किया गया है । फ्लैग मार्च के दौरान हाइडल चौकी इंचार्ज अमरेश सिंह, अंशुमान यादव,अनीश राजपूत, दीपेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे ।