लंबे समय से वांछित चल रहे दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर भेजा जेल

Update: 2022-04-05 14:50 GMT



 सरोजनी नगर । पुलिस कमिश्नरेट द्वारा चलाए जा रहे अभियान अपराध एवं अपराधियों की धरपकड़ के क्रम में सरोजनी नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत लंबे समय से वांछित चल रहे दो अभियुक्तों को सरोजनी नगर थाना प्रभारी संतोष कुमार आर्य के नेतृत्व में पुलिस ने मंगलवार को मुखबिर की सूचना पर धार दबोचा । पुलिस द्वारा दबोचे गए अभियुक्तों में सरोजनी नगर के मुंशी खेड़ा निवासी लाल बहादुर पाल का पुत्र राघव पाल उर्फ सागर पाल एवम यही के निवासी प्रमोद कुमार के पुत्र आशुतोष प्रजापति उर्फ चवन्नी को पुलिस ने पकड़ा है । इनके खिलाफ सरोजनी नगर ,मोहनलालगंज एवम चौक में विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज है ।जिन्हे एक लंबे समय से पुलिस को इनकी तलाश थी । जिन्हे मंगलवार को मुखबिर की सूचना पर ट्रांसपोर्ट नगर स्थित दस नंबर पार्किंग के पास से गिरफ्तार किया है । पुलिस गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों के खिलाफ विधिक कार्यवाई के लिए जेल भेज दिया गया है । इन अभियुक्तों को उप निरीक्षक हैडिल चौकी इंचार्ज अमरेश सिंह, उपनिरीक्षक अनीश सिंह ,उपनिरीक्षक गोविंद सिंह सेंगर एवम हेड कांस्टेबल रणबीर सिंह शामिल थे ।

Similar News