विद्युत विभाग की घोर लापरवाही, खेत में गिरा जज्जर तार

Update: 2022-04-07 13:01 GMT



बाबागंज/बहराइच। रुपईडीहा थाना क्षेत्र के अंतर्गत बाबागंज- मल्हीपुर मार्ग पर आज दोपहर खेतों के ऊपर से गुजर रही 11000 केवी की जज्जर विद्युत लाइन का तार अचानक टूट कर गेहूं के खेत में गिर गया। जिससे गेहूं की खड़ी फसल में भीषण आग लग गई। जब तक लोग आग बुझाने पहुंचे तब तक हजारों रुपयों गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार आज दोपहर बाबागंज मल्हीपुर मार्ग पर विद्युत विभाग की लापरवाही के कारण बिजली के तार टूटने से‌ रुप नारायण पुत्र किशोरी लाल, कृष्ण बहादुर पुत्र सुखा, मजीद अहमद निवासी सिजौली का लगभग 15 बीघे गेहूं की फसल जल राख हो गई।‌ इस अग्निकांड की सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी। सूचना पाते ही बाबागंज पुलिस चौकी के सिपाही उमेश चौधरी, विनय चौधरी, आदि पुलिस कर्मी मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों की मदद से किसी तरह आग पर काबू पा लिया। क्षेत्रीय लोगों ने दमकल विभाग को भी सूचना दिया था। परन्तु दमकल कर्मी देर से पहुंचे। इस अग्निकांड की सूचना तहसील प्रशासन को भी दे दी गई है। क्षेत्र के ग्रामीणों ने पत्रकारों से बताया कि 11000 केवी का तार बिलकुल जर्ज़र हो चुके हैं। इसके बाद भी विद्युत विभाग इस पर ध्यान नहीं दिया। जिससे यह अग्निकांड की घटना हुई।

Similar News