किसान के घर लगी आग, गृहस्थी का सामान जलकर राख

Update: 2022-04-07 15:52 GMT


 नगराम :- नगराम के जमाल पुर गांव निवासी किसान के घर मे गुरूवार शाम अचानक आग लग गयी । जानकारी होने पर ग्रामीणों द्वारा जब तक आग पर काबू पाया जाता तब तक छप्पर के नीचे रखा अनाज कपड़े सहित अन्य गृहस्थी का सामान जलकर राख हो गया । किसान यूनियन के स्थानीय पदाधिकारी द्वारा तहसील के संबंधित राजस्व निरीक्षक को घटना के बाबत सूचना देने के बावजूद भी तहसील प्रशासन का कोई अधिकारी मौके पर नही पहुंचा

नगराम के जमाल पुर गांव के रहने वाले सत्यनाम रावत दीवाल पर छप्पर व टीन शेड रखकर परिवार के साथ गुजर बसर करते हैं । छप्पर के नीचे ही घर का अनाज चारपाई कपडे व अन्य गृहस्थी का सामान रखा हुआ था । गुरूवार की शाम उस समय अज्ञात कारणों से घर मे आग लग गयी जब वह परिवार सहित खेतो मे काम करने गये हुए थे । आसपास के लोगों द्वारा धुआं उठता देख आग बुझाना शुरू किया गया वहीं फायर ब्रिगेड को सूचना दी गयी ।उसके पहुंचने से पहले ही ग्रामीणों के सहयोग से जब तक आग पर काबू पाया गया तब तक उसके नीचे रखा अनाज कपड़े व ग्हस्थी का सामान जलकर खाक हो गया । पीड़ित सत्यनाम के अनुसार आग लगने के कारणों का पता नही लग सका है ।

Similar News