चिनहट। राजधानी के चिनहट क्षेत्र अंतर्गत स्थित विद्युत उपखंड चिनहट के विद्युत उपखंड अधिकारी राहुल शर्मा तथा जेई सुबोध कुमार यादव को क्षेत्र की समस्याओं पर ध्यान देते हुए जल्द से जल्द निस्तारण करने के लिए युवा क्षेत्रीय नेता विनोद कुमार सिंह ने पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया। विनोद कुमार सिंह ने बताया क्षेत्र में कई स्कूलों सहित तमाम जगहों पर विद्युत आपूर्ति मैं बाहर आ रही थी साथ ही साथ बिजली के खंभे और बिजली विभाग से संबंधित कई समस्याओं का निस्तारण करने के लिए लिखित रूप से प्रार्थना पत्र उपखंड अधिकारी राहुल शर्मा को दिया गया था जिन्होंने जेई सुबोध कुमार यादव को आदेशित करते हुए तत्काल प्रभाव से समस्याओं के निस्तारण का आग्रह किया था। समस्याओं के निस्तारण पर क्षेत्रीय युवा नेता विनोद कुमार सिंह ने क्षेत्र की जनता की तरफ से उपखंड अधिकारी राहुल शर्मा तथा जेई सुबोध कुमार यादव का आभार प्रकट किया।