रहीमाबाद छेत्र में हुई चोरियों में मिली पुलिस को सफलता तीन शातिर चोर गिरफ्तार
मलिहाबाद कोतवाली के अंतर्गत पुलिस चौकी रहीमाबाद क्षेत्र में काफी समय से हो रहीचोरी की घटना को नाकाम करते हुए रहीमाबाद पुलिस ने तीन शातिर चोरो को अवैध तमंचों के साथ गिरफ़्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है।
शुक्रवार को रहीमाबाद चौकी प्रभारी अमीर बहादुर सिंह का0 दीपक चौधरी, का0 सन्तोष कुमार चेकिंग कर रहे थे तभी सूचना मिली की तीन संदिग्ध व्यक्ति किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में है सूचना पाकर मौके पर पहँचे उपनिरीक्षक अमीर बहादुर सिंह, हे0का0 विजय कुमार सिंह, का0 दीपक चौधरी व का0 सन्तोष कुमार ने रहीमाबाद बाजार स्थित बैठे तीन व्यक्तियों की आवाज को सुनने लगे तभी उस मे से एक ने कहा कि अब चोरी करने का समय हो गया है। चलकर शटर तोड़ कर चोरी करते है। पूर्ण विश्वास हो जाने पर कि उक्त बैठे लोग चोरी की योजना बना रहे है तभी पुलिस टीम ने दबिश देकर पकड़ लिया। जिसमे एक व्यक्ति भागने में सफल हो गया। पकड़े गये व्यक्तियो में मो0 आदिल पुत्र लुकमान निवासी अहमदाबाद कटौली की तलाशी ली गयी तो एक अवैध देसी तमन्चा 12 बोर व एक अदद जिन्दा कारतूस बरामद हुआ दूसरे ने अपना नाम मो0 नावेद पुत्र मुजीब हसन निवासी असही आजमपुर थाना कासिमपुर जनपद हरदोई बताया जामा तलाशी से एक अदद तमन्चा 12 बोर व एक अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर बरामद हुआ तथा मौके से एक झोले मे एक अदद आरी व दो अदद ब्लेड व दो अदद आला नकब बरामद हुआ पकड़े गये व्यक्तियो में से भागने वाले व्यक्ति का नाम पता पूछा तो उसने उसका नाम मो0 जैद बताया जो कटौली मलिहाबाद का रहने वाला है तत्पश्चात पुलिस द्वारा पकडे गये व्यक्तियो को साथ लेकर भागे हुये व्यक्ति की तलाश करने रहिमाबाद से जिन्दौर की ओर तलाश करने जा रहे थे कि आम की बाग से एक व्यक्ति निकलता दिखाई दिया कि पुलिस को देखकर पीछे मुड़कर भागना चाहा कि कां0 दीपक चौधरी ने उस भाग रहे व्यक्ति को सड़के किनारे ही घेर कर पकड़ लिया। पकड़े गये व्यक्ति की जामा तलाशी लेते हुए नाम पता पूछा गया तो उसने अपना नाम मो0 जैद पुत्र गुड्डू निवासी अहमदाबाद कटौली थाना मलिहाबाद के रूप में पहचान हुई। तलाशी के दौरान एक चाकू बरामद हुआ पकड़े गये सभी व्यक्तियो से कड़ाई से पूछताछ की गयी तो सभी ने बताया कि हम लोग कपड़े की दुकान में शटर तोड़ कर चोरी करने आये थे